सिटी बियूटीफूल सेक्टर 26 ग्रेन मार्केट की सड़कों की हालत दयनीय
चंडीगढ़ 24 मार्च ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ) सिटी ऑफ ब्यूटीफुल चंडीगढ़ पूरे देश में आपनी साफ सफाई के लिए जाना जाता है लेकिन कुछ जगह ऐसी भी है जहां पर जाकर आपको यह लगेगा कि हम सिटी ब्यूटीफुल में नहीं किसी स्लम एरिया की झुग्गी झोपड़ी में घूम रहे हैं यहां की हालत इतनी दयनीय बनी हुई है । यह दृश्य हैं सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की सेक्टर 26 की ग्रेन मार्किट के हैं , पिछले कई वर्षों से सड़कों की रिकार्पेटिंग हुई ही नहीं , न तो एरिया पार्षद इसकी सोच लेते हैं नाही मंडी बोर्ड हालांकि इसके टेंडर तो निकल गए हैं लेकिन एग्जीक्यूशन राम भरोसे है, यह जानकारी साहिल गोयल एग्जीक्यूटिव मेंबर ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 चंडीगढ़ ने दी है।