आज सुबह देश दुनिया और राज्यों से बड़ी खबरें
पिहोवा 30 मार्च ( विनोद प्रजापति )
*!!🚩 राम- नवमी🚩!!*
👇
*मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव(राम नवमी) की आप सभी को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं*!!🙏🏻!!
*🚩जय श्रीराम🚩*
*=============================*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दूसरे लोकतंत्र शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत वास्तव में लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र सिर्फ एक ढांचा नहीं है, यह एक आत्मा भी है
*2* प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज अनेक वैश्विक चुनौतियों के बावजूद सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। यह स्वयं विश्व में लोकतंत्र के लिए सबसे अच्छा उदाहरण है।
*3* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा, UPA शासन में पीएम मोदी को फंसाने के लिए CBI ने बनाया था दबाव
*4* राहुल सदस्यता जाने के बाद पहली बार संसद पहुंचे, सोनिया के साथ कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल हुए; दोनों सदन 3 अप्रैल तक स्थगित
*5* हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने वाजपेयी-नेहरू की मिसाल दी, कहा- याद कीजिए, लोग उन्हें सुनने दूर-दूर से आते थे
*6* जिस दिन राजनीति और धर्म अलग हो जाएंगे और नेता राजनीति में धर्म का उपयोग करना बंद कर देगें, उसी दिन नफरत फैलाने वाले भाषण बंद हो जाएंगे: सुप्रीम कोर्ट
*7* हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट गरम, कहा- राज्य सरकारें नपुंसक हो गई हैं
*8* सत्ता में हमेशा नहीं रहेंगे, राहुल की सांसदी छिनने को दुर्भाग्यपूर्ण बता केंद्र पर बरसे चुनावी रणनितीकार प्रशांत किशोर; अटल जी का भी जिक्र
*9* कर्नाटक के ओपिनियन पोल में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले,कर्नाटक में कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ रही है, सी वोटर सर्वे में कांग्रेस अकेले बहुमत हासिल कर रही है, कांग्रेस 115-127 बीजेपी को 68-80 जेडीएस 23-35 सीटें का अनुमान है,
*10* कर्नाटक बचाने के लिए BJP ने बनाया प्लान, PM मोदी के बाद योगी की डिमांड; 25% विधायकों के कट सकते टिकट
*11* काशी विश्वनाथ के बाद मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमिः ईदगाह परिसर का होगा अमीन सर्वे, 17 अप्रैल तक कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
*12* गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम नेता राहुल गांधी जबरदस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हैं,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा बयान.
*13* मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से आई बड़ी खुशखबरी, नामीबिया से लाई मादा चीता सियाया ने 4 शावकों को जन्म दिया
*14* मंच पर ‘वॉशिंग मशीन’ के साथ दिखीं ममता बनर्जी, काला कपड़ा डाला और व्हाइट निकाला, BJP पर तंज
*15* 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी दल एकजुट होकर भाजपा से लड़ें’, ममता बनर्जी ने की अपील
*16* महाराष्ट्र: महाविकास आघाडी जयंत पाटील का दावा! ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लग सकता है राष्ट्रपति शासन, गिर सकती है शिंदे सरकार
*17* जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में हाईकोर्ट ने पलटा फैसला, फांसी की सजा पाने वाले सभी दोषी बरी
*18* दिल्ली में डराने लगा कोरोना, 300 नए मामले सामने आए, दो की मौत; 13.89 फीसदी पहुंची संक्रमण दर
*19* निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण तय करने संबंधी अध्यादेश को योगी कैबिनेट की मंजूरी, अंतिम सूची अप्रैल में
*20* उत्तरप्रदेश के फार्मूले पर कर्नाटक फतह की तैयारी में BJP, छोटे जातीय समूहों को जोड़ कर जीत दर्ज करने की कोशिश
*21* अमृतसर में अमृतपाल के सरेंडर की अटकलों के बीच सामने आया पुलिस का बयान, कहा- जानकारी नहीं
*22* दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ हल्की बारिश; तापमान में आई गिरावट
*23* शेयर बाजार में शेयरों के खरीद-फरोख्त पर भी मिलेगी आईपीओ के समान ASBA जैसी सुविधा, सेबी ने दी मंजूरी
*================================*