गायक सुरेंद्र शिंदा ने सिंगल ट्रेक गिद्दे विच किया रिलीज
मोहाली 3 अप्रेल ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल )
शिरोमणी गायक सुरेंद्र शिंदा ने सिंगर सुखी द्वारा गाए हुए गीत गिद्दे विच रिलीज करते हुए कहा की पंजाबी लोक गीतों को फिर से जगाने की पहल प्रोड्यूसर सोनियाज द्वारा इस गीत से शुरू हो गई है। और अब यह सिलसिला रूकना नहीं चाहिए साफ-सुथरी पंजाबी फ़ोक गीत संगीत , गिद्दा व भांगड़ा ही हमारी संस्कृति है यही सही मायने में रंगले पंजाब को दर्शाता है और कभी भी पुराना नहीं होता पिछले 100 वर्षों से फोक संगीत उसी तरह पॉपुलर और इसे बढ़ावा देते रहना चाहिए। *गिद्दे विच* गीत जिसके बोल है *केडे पिंडो आई किदे नाल जी* सुखी ने गाया है , मिस्टर डोप ने म्यूजिक दिया है , सोनियाज क्रिएशन के बैनर तले बॉबी बाजवा ने डायरेक्ट किया है । मनदीप मैंडी ने कोरियोग्राफ किया है व भूमिका निभाई है मनिंदर गिल , जस वड़ैच , सुखी ,डॉ स्वराज सिंह व भव्या ने रिलीज सेरमनी में विशेष हाजरी रही नरिंदर कौर की ।प्रड्यूसर सोनियाज ने बताया कि वह सिर्फ और सिर्फ पंजाबी सभ्याचार वह पंजाबी मां बोली से जुड़े गीत गीत प्रमोट करेंगे।