जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के हालात संगरूर से भी बदतर होंगे : राजा वडिंग
बोले, “आम आदमी के भेष में आए और खास से ज्यादा खास बन गए”
जालंधर, 20 अप्रैल ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ): जालंधर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार दौरान आज यहां पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मौजूदा सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, ये लोग पहले साल बदलाव की बात करते थे और राज्य के लोगों का इससे मोहभंग हो गया है, यह परिवर्तन का परिणाम भी है, इसीलिए पहले तीन महीनों में सत्तारूढ़ दल को उसकी सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा जो मुख्यमंत्री की पैतृक सीट संगरूर थी, जिसे आप नेता राजधानी कहते थे, जालंधर में उपचुनाव में आप के हालात संगरूर से भी बदतर होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, सरकार के पहले साल में हुई घटनाओं ने साबित कर दिया कि जहां सरकार और अफसरों के बीच तालमेल की कमी है, वहां अपराधियों को सरकार का कोई खौफ नहीं है, यही कारण है कि राज्य में कभी पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की बिल्डिंग पर हमला हो जाता है, तो कभी नंगल अंबियाँ जैसे खिलाड़ी गोलियों के शिकार हो जाते हैं और कभी सिद्धू मूसेवाला जैसे विश्व प्रसिद्ध गायक सिस्टम की भेंट चढ़ जाते हैं, इसके अलावा प्रदेश में अन्य आपराधिक घटनाएं भी हो रही हैं। राजा वडिंग ने कहा कि आज जरूरत है झूठे वादों और गारंटियों के सहारे सत्ता पर काबिज लोगों को सबक सिखाने की, जो चेहरे पर आम आदमी का नक़ाब पहन के आए थे और आज और खास से भी खास हो गए हैं, सत्ता के अहंकार में चूर आप नेताओं को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता बड़ी होती है, जनता के साथ सरकारें होती हैं, जिसका एहसास जालंधर के समझदार वोटर जरूर उन्हें ज़रूर कराएंगे।