पंजाब में जहरीली गैस चढ़ने से 5 सफाई कर्मचारियों की मौत की न्यायक जांच के आदेश
मोहाली 22 अप्रेल ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ) पंजाब के मोहाली जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर सीवरेज टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है जिस को लेकर ज़िला मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने निन्यक जांच के आदेश जारी कर दिए है । वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित GMCH में भर्ती कराया गया है। डेराबस्सी के PML मीट प्लांट में मीट स्टोर करने के लिए बनाए गए स्टोरेज और सीवरेज टैंक में सफाई करने उतरे चार लोग गैस चढ़ने के कारण बेसुध हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर लालड़ू में एक घर में सीवर टैंक की सफाई करने एक आदमी टैंक में उतरा था। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से वह बेसुध होकर गिर गया। उसे बचाने उसका दूसरा साथी नीचे उतरा तो वह भी बेसुध होकर गिर पड़ा। इन दोनों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल लालड़ू पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुरप्रीत सिंह की हालत गंभीर है। उसे चंडीगढ़ रैफर किया गया है ▪️