पैरा खिलाड़ी अनन्या ने जीता 21वां राष्ट्रीय पदक
मोहाली 22 मार्च ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ) मोहाली की स्टेट अवार्डी (2022) तथा अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी अनन्या बंसल ने 21वी राष्ट्रीय पैरा गेम्स मुक़ाबले जोकि 16 से 20 मार्च तक पुणे महाराष्ट्र में हुए थे, अपने मुक़ाबले में पंजाब के लिये 22वा राष्ट्रीय पदक जीत कर एक बार फ़िर से मोहाली तथा पंजाब का नाम रौशन किया।अनन्या ने एफ-20 केटेगरी के शॉट पुट मुकाबले में अपने पिछ्ले प्रदर्शन में सुधार करते हुए 7.82 मीटर थ्रो डालकर ब्रांज मेडल जीता। अनन्या नें इस से पहले भीं विभिन्न राष्ट्रीय मुकाबलों में 21राष्ट्रीय स्तर पर पैरा मेडल जीत चुकीं हैँ। अनन्या एशियन यूथ पैरा गेम्स 2021, बहरीन में हुए पैरा गेम्स मुकाबलों की भी शॉट पुट की रजत पदक विजेता खिलाड़ी हैं. अनन्या की केटेगरी के बच्चों के माता पिता अपने बच्चें को इस लेवल तक पहुंचाने की सोच भी नहीं सकते लेकिन अनन्या अपने माता-पिता तथा कोच स्वर्ण सिंह तथा मलकियत सिंह की देख रेख में दिन रात मेहनत के दम पर पंजाब का नाम रोशन कर रही हैं लेकिन दुर्भाग्य इस बात का हैँ कि इतने मेडल जीतने के बाद भी पंजाब सरकार के खेल विभाग से कोई प्रोत्साहन नही मिलता।अनन्या के आने जानें तथा रहने की व्यवस्था स्वयं अनन्या के माता-पिता को करनी पड़ती है। जबकि दूसरे राज्य अपने खिलाड़ियों पर दिल खोलकर खर्चा करते हैं, जिस से की खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दे सके। पंजाब खेल विभाग 2-3 सालों बाद प्रतियोगिता खत्म होने के बाद नकद पुरस्कार के लिए प्रार्थना पत्र मंगवाता हैँ। लेकिन अनन्या ने जब 2018 से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलना शुरू किया हैँ, उसे पंजाब सरकार से एक भी रुपया कैश अवार्ड के नाम पर नहीं मिला। सभी नकद पुरस्कार पंजाब सरकार के पास लंबित पड़े हैँ।