भगवान श्री परशुमराम मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षो-उल्लास से मनाया गया
फूलों की वर्षा कर और लड्डू के भोग लगा श्रद्वालुओं ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की
मोहाली 7 अप्रैल ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ) मोहाली के फेस-9 औद्योगिक क्षेत्र नजदीक रेलवे स्टेशन के पास स्थित भव्य श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विशेष तौर पर मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने अपनी टीम के साथ शिरकत किया और मंदिर में नतमस्तक हो कर भगवान का आर्शीवाद भी लिया। कार्यक्रम की अध्यक्ष मंदिर के अध्यक्ष वी. के वैद और उनकी समूची टीम ने किया। जबकि संकीर्तन एवम भजन गायन का कार्य मंदिर की महिला मंडल संर्कीतन की अध्यक्ष मैडम हेमा गैरोला विद टीम ने दोपहर से लेकर देर शाम तक किया। इस दौरान विशेष तौर पर श्री हनुमान जी का आरती और फूलों की वर्षा करके कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्वालुओं ने खूब आनंद लिया। इस मौके विशेष तौर पर 11 किलों का लड्डू तैयार किया गया जिसका भगवान श्री हनुमान जी को भोग लगया गया और श्रद्वालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
मोहाली:5 और 6
फोटो कैप्शन:मंदिर में आयोजित पूजा-पाठ में शिरकत करते श्रद्वालु और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी का स्वागत करते मंदिर कमेटी के पदाधिकारी।