मोहाली में युवक पर चलाई गोलियां
जख्मी का PGI में चल रहा इलाज
मोहाली 6 अप्रेल ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ) पूरे पंजाब में लगातार गैंगस्टरों ने दहशत का माहौल बना रखा है आज भी चंडीगढ़ के साथ लगते इलाके में गोलीयां चलने की खबर सामने आ रही है क्यों के गैंगस्टर की भाभी को विदेश भेजने के लिए कर रहा था मदद जिस के लिए गोलीयां चली है । पंजाब के मोहाली जिले में पड़ते नयागांव इलाके के एक होटल के बाहर युवक और उसके साथी पर गैंगस्टर ने 2 गुर्गों से गोलियां चलवा दीं। गैंगस्टर के गुर्गों ने 2 राउंड फायर किए थे। इनमें से एक फायर पीड़ित की दाईं जांघ में लगा है। वह PGI में उपचाराधीन है। पुलिस ने पीड़ित मोनू निवासी जींद की शिकायत पर आरोपी नवीन निवासी जींद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।