राजगायक हंसराज हंस का नया गीत एयरपोर्ट पुत परदेसी हुआ रिलीज
चंडीगढ़ 3 अप्रेल ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल )वतन की जरूरतों को पूरा करने को विदेश जाना ही पड़ता है और एयरपोर्ट ही जरिया बनता है , एयरपोर्ट पर जब हम किसी अपने को रिसीव करने जाते हैं तो दिल बागो बाग हो जाता है लेकिन जब कोई मां अपने जवान बच्चे को एयरपोर्ट छोड़ने जाती है तो अपने से दूर हो जाने की कसक दूर तक मां को झिंझोड़ भी जाती है ,लेकिन सवाल बेटे की जिंदगी से जुड़ा होने के कारण मां कड़वा घूंट पीकर उसे विदा भी करती है। कुछ ऐसे ही शब्दों को गीत में पिरोया है भट्टी भरिवाला ने ,इन शब्दों का आवाज दी है पदम श्री राज गायक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हंस राज हंस ने गीत को कम्पोज़ किया है शिरोमणि गायक सुरिंदर शिंदा ,म्यूजिक दिया है लाली धालीवाल ने , डायरेक्शन दी है बॉबी बाजवा ने व पेशकश गुरतेज संधू की है ;इजी वे एंटरटेनमेंट बैनर के तले सेक्टर 7 के ढाबा में हुआ रिलीज गीत एयरपोर्ट , गीत की वीडियो में मुख्य भूमिका निभाई है सुनीता धीर व मलकीत रौनी ने ।