राहुल गांधी MP नहीं रहे !
चंडीगढ़ 24 मार्च ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ) इंडियन नेशनल कांग्रेस के नौजवान नेता राहुल गांधी की एमपीशिप रद्द कर दी गई है संसदीय खत्म कर दी गई है यह फैसला आज सुरत की अदालत द्वारा सुनाया गया है क्योंकि 17 अप्रैल को जब यह फैसला आया था तब अदालत ने यह फैसला अपने पास सुरक्षित रख लिया आपको बता देंगे कुछ 4 साल पहले राहुल गांधी ने जो बयान दिया था के जिन का सरनेम मोदी होता है वैसे भी चोर होते हैं इसको लेकर सूरज की अदालत में केस किया गया था जिसको लेकर अब मानयोग अदालत की तरफ से यह फैसला दिया गया है कि राहुल गांधी की सदस्यता ही खत्म कर दी गई है अब राहुल गांधी एमपी नहीं रहेंगे लेकिन आपको बता देंगे इस फैसले के खिलाफ अब हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।