सुबह की दुनियां देश राज्यों से बड़ी खबरें
*28- मार्च- मंगलवार*
विनोद प्रजापति
👇
*==============================*
*1* पीएम नरेंद्र मोदी रोड व रेल कनेक्टिविटी का देंगे तोहफा, 2 फोरलेन व गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का करेंगे शिलान्यास
*2* ज्यादा मक्खन लगाने वाला नहीं, काम पसंद आए तो वोट दें नहीं तो रिजेक्ट करें; नितिन गडकरी की दो टूक
*3* राहुल गांधी को छोड़ना होगा 12 तुगलक रोड, भेजा गया सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस
*4* नौसेना में आज शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच, INS चिल्का पर होगी पासिंग आउट परेड
*5* कांग्रेस समेत 18 विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग में मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया, अडानी के मुद्दे पर JPC की मांग जारी रखेंगे
*6* सेना प्रमुख मनोज पांडे का चीन को साफ संदेश, सीमा पर अब घुसपैठ हुई तो देंगे करारा जवाब
*7* लॉकडाउन के 3 साल बाद फिर बढ़ना शुरू हुआ कोरोना संक्रमण, देश में सक्रिय मामले 10 हज़ार के पार
*8* बड़ी अदालत में भी राहुल को माफी नहीं मांगनी चाहिए, तुषार गांधी बोले- देश को बचाना है तो नफरत से जंग लड़नी ही होगी
*9* कर्नाटक में आरक्षण का दांव, कर्नाटक में BJP का मास्टर स्ट्रोक या कांग्रेस के लिए मौका
*10* रिश्वत लेने के मामले में कर्नाटक के BJP विधायक मदल विरुपाक्षप्पा गिरफ्तार, घर से जब्त हुए थे 7 करोड़ रुपये
*11* कर्नाटक: पूर्व CM येदियुरप्पा के घर पर पथराव, बंजारा-भोवी समुदाय के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
*12* राजस्थान:सीपी जोशी के पदभार समारोह में वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल नदारद,सियासी अटकलें गर्म
*13* राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी बोले, ‘मेरे लिए नारे मत लगाओ, बल्कि उन्हें सलाह दी कि वे केंद्रीय योजनाओं के होर्डिंग्स लगाएं, नेताओं के नहीं।भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनके लिए नारे न लगाएं और न ही उनके स्वागत में समय बर्बाद करें।
*14* उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, OBC आरक्षण के साथ चुनाव कराने की इजाजत
*15* अपहरण केस…अतीक पर फैसला आज, 16 CCTV की निगरानी में कटी गैंगस्टर की रात;
*16* अमेरिकी स्कूल में फिर बहा खून, महिला ने 3 बच्चों समेत 7 लोगों को गोलियों से भूना
*==============================*
*सोना – ६८७= ५८,५८६*
*चांदी – ४१४ = ६९,९९७*