7.7 तीव्रता के भूकंप से काँपी धर्ती अफगानिस्तान में था भूकंप का केंद्र
चंडीगढ़ 21 मार्च ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल )
पंजाब समेत उत्तर भारत के कई शहरों समेत दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 7.7 बताई जा रही है और इसके साथ साथ है यह भूकंप रात 10 बजकर 17 मिनिट के करीब आया और इस भूकंप का केंद्र तुरमेकिस्तान, अफगानिस्तान , पाकिस्तान ,भारत , तुज मेकस्तान समेत कई देशों की धरती हिली हैं ।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 90 किलोमीटर दूर भूकंप का तीव्रता मापी गई है जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है इसी के चलते कुछ लोग जो सो रहे थे और कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे सभी लोग घबराकर सहम के माहौल में अपने अपने घरों में बिल्डिंगों से बाहर भागते हुए नजर आए हालांकि अभी तक किसी भी जानी माली नुकसान की खबर सामने नहीं आई है लेकिन भूकंप के झटके काफी देर तक लोगों ने महसूस किए ।