आभा बंसल समाज सेविका का जन्म दिन मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने मंदिर में मनाया, काटा केक
समाज भलाई के लिए किए जा रहे कार्यो की हुई सराहना , लोगों ने दी दुआएं
मोहाली 3 अप्रैल ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ) प्रसिद्व समाज सेविका और केएफटी कंपनी के एमडी आभा बंसल का जन्म दिन एक विशेष तौर पर से मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन फेस-9 स्थित भगवान परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला में मंदिर अध्यक्ष वी.के वैद और उनकी समूची टीम के अलावा महिला संकीर्तन अध्यक्ष मैडम गेरोला विद टीम की अध्यक्षता में करवाया गया।
गौरतलब है कि उपरोक्त जन्म दिन सैलीब्रेशन कार्यक्रम में समाज सेविका आभा बंसल, उनके पति सुनील बंसल और उनके ससुर भी बंसल परिवार के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान मंदिर अध्यक्ष ने उनको शॉल भेंट करके स्वागत किया और गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मैडम आभा बंसल के साथ केट काटा और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना भी की। इस दौरान मंदिर अध्यक्ष वी.के वैद ने कहा कि बंसल परिवार पिछले कई सालों से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए काफी कार्य कर रहे हैं जिसकी जितनी तारिफ की जाए, उतनी कम है। वहीं इसके अलावा जरूरतमंदों की मदद करना और अन्य समाज सेवा के कार्यो में भी बंसल परिवार बढ़ कर आगे आता है। इसलिए आज समाज सेविका मैडम आभा बंसल का जन्म दिन मंदिर परिसर में मनाए जाने का फैसला लिया गया था। उन्होनें बताया कि इस दौरान मंदिर परिसर में खासी संख्या में श्रद्वालु भी उपस्थित थे।