पंजाब के 4 शहीद सैनिकों के परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी और एक्स-ग्रेशिया के तौर पर एक करोड़ रुपए देने का ऐलान
चंडीगढ़, 21 अप्रैल ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल )
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जम्मू कश्मीर में देश सेवा की ड्यूटी निभाते हुए शहादत प्राप्त करने वाले चार बहादुर सैनिकों के परिवारों के एक मैंबर को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रुपए एक्स-ग्रेशिया देने का ऐलान किया है।
जम्मू कश्मीर के पुंछ ज़िले में दहशतगर्दी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ हमदर्दी प्रकटाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बहादुर फ़ौजी जवानों की पहचान हवलदार मनदीप सिंह, गाँव चणकोईआं काकन (लुधियाना), लांस नायक कुलवंत सिंह, गाँव चड़िक्क (मोगा), सिपाही हरकृष्ण सिंह, गाँव तलवंडी भरथ (गुरदासपुर) और सिपाही सेवक सिंह गाँव बाघा (बठिंडा) के तौर पर हुई है। भगवंत मान ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इस हमले में बहादुर सैनिकों की शहादत पर दुख ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नीति मुताबिक शहीद सैनिक के परिवार को एक करोड़ रुपए एक्स-ग्रेशिया और एक मैंबर को सरकारी नौकरी दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बहादुर नायकों की तरफ से देश की रक्षा के लिए दर्शाये शौर्य बाकी सैनिकों को भी अपनी ड्यूटी समर्पित भावना और वचनबद्धता के साथ निभाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। भगवंत मान ने कहा कि पहले भी मुल्क को बर्तानवी हकूमत से आज़ाद करवाने के लिए पंजाबियों ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि अब पंजाबियों की तरफ से सरहदों पर देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है।
——-