सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों को दिलाई जीत लेकिन न्याय का इंतजार !
दिल्ली 29 अप्रेल ( रैड न्यूज नेशनल ) देश के लिए विदेशों से सोने के मेडल जीत कर लाने वाले पहलवान अपने ही देश मे धरने पर बैठे और कोई भी उनकी मदद न करे या उनकी बात भी न सुने तो देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानो को जीत दिलाई है लेकिन अभी न्याय मिलना बाकी है पर आख़िरकार बृज भूषण शरण सिंह पर दो मामले दर्ज हो ही गए महिला पहलवानों की शिकायत के मामले में अब दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर 2 FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने एक केस पोक्सो एक्ट में और दूसरा केस छेड़खानी की धाराओं के तहत दर्ज किया है . बता दें कि महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह पर FIR दर्ज करने पर सहमती जताई थी. बता दें कि पिछले शुक्रवार को 7 महिला रेसलर्स की तरफ से शिकायत दी गई थी. इनमें से एक रेसलर नाबालिग है. केस दर्ज न होने पर सोमवार को पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. शिकायत के ठीक एक हफ्ते बाद 28 अप्रैल को सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट में कहा था कि आज एफआईआर दर्ज होगी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में 2 FIR दर्ज की है. सूत्रों के मुताबिक अब दिल्ली पुलिस सभी पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो कुछ बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए जा सकते हैं . इसके बाद पुलिस बयान से जुड़े सबूत जुटाने की कोशिश करेगी. शिकायत में जिस जगह और शहर का जिक्र किया गया है, वहां भी जाकर दिल्ली पुलिस तफ्तीश करेगी । अब देखना होगा कि जिन लोगो की जीत की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट ने की है उन लोगो को न्याय कब मिलेगा ?