Editor-In-Chief

spot_imgspot_img

पर्ल्स ग्रुप के सताए सैकड़ो इन्वेस्टरज ने मोहाली में किया बड़ा प्रदर्शन

Date:

पर्ल्स ग्रुप के सताए सैकड़ो इन्वेस्टरज ने मोहाली में किया बड़ा प्रदर्शन

मोहाली 24 मई ( हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ) पर्ल्स इनवेस्टर्स वेलफेयर ट्रस्ट ने अपनी मांगों को लेकर जिला कोर्ट परिसर के पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब की मान सरकार और एसआईटी से मांग करते हुए कहा कि कंपनी की जो प्रॉपर्टी अभी तक पंजाब में अटैच नहीं हुई, वो अटैच की जाए। जो अटैच है उनपर लोगों का कब्जा है उन्हें खाली करवाया जाए। जिन लोगों ने गलत तरीके से प्रॉपर्टी बेची है, उनकी रजिस्ट्रियां कैंसल हो। कोर्ट में दरखास्त दी कि एक संगठन होने के नाते उन्हें भी कोर्ट में पार्टी बनाया जाए ताकि वह भी दस्तावेज और सबूत पेश कर सके, जिससे जांच में आसानी हो।कोर्ट ने आगे की कारवाई के लियॆ अगली तारीख 3/06/2023 रखी है ! ट्रस्ट के प्रधान मनदीप कजला ने बताया कि लोढा कमेटी बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने पर रोक लगा दी थी फिर भी बेची गई। एमडी सुखदेव सिंह का दामाद दमन जोत जोकि पीएसीएल में कोई पदाधिकारी ना होते हुए भी पूरी कंपनी को अपने तरीके से चला कर रहा था। वो उस व्यक्ति के साथ मिलकर जिसने जीरा में एसआईटी बनवाने के लिए एफआईआर करवाई यानी प्रदीप के साथ मिलीभगत करके प्रॉपर्टी बेचता रहा !अब तक अंदाजा लगाया जाए तो लगभग 45 करोड़ का झोल किया जा चुका है। इन सबका मास्टर माइंट सुखदेव और उसका दामाद दमन जोत हैँ। डेराबस्सी के घोलुमाजरा में 35 एकड़ जमीन पर प्लॉट काटकर 45 करोड़ रुपये में बेचा गया और ऐसा कितनी ही प्रॉपर्टी में किया गया जिसकी जांच होनी चाहिए।इसी सिलसिले में आज मोहाली पहुँचे हुए अभी साथी हरियाना CM sh मनोहर लाल खट्टर जी से मिलने उनकी कोठी पर पहुँचे और उनके osd को हरियाना में विकी हुई प्रॉपर्टीज की रजिस्ट्री की कापियां सौंपी और हरियाणा में भी पंजाब की तर्ज पर हाई लेवल SIT का गठन करके इस् मामले की जांच करवाकर सभी प्रॉपर्टीज की रजिस्ट्री केंसल करवाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिये प्रार्थना की !जिस पर हमें आश्वाशन दिया गया क़ि इस् मुद्दे को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा और ज़ल्दी ही SIT का गठन किया जाएगा !
गौरतलब है कि 60 हजार करोड़ के बहुचर्चित पर्ल घोटाले में अब तक सीबीआई 11 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पर्ल चिट फंड कंपनी पर आरोप है कि इसने लोक लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर देशभर में पांच करोड़ निवेशकों से ठगी की। इस कंपनी के मालिकों ने इस पैसे से विदेश में अनेक संपत्तियां खरीदीं, जिनमें होटल भी शामिल हैं। सीबीआई ने ये सभी गिरफ्तारियां दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, भुवनेश्वर और कुछ अन्य राज्यों से की हैं। इनकी जांच के दौरान निर्मल सिंह भंगू, सुखदेव सिंह, सुब्रता भट्टाचार्य, गुरमीत सिंह को आठ जनवरी 2016 को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ सात अप्रैल 2016 को चार्जशीट दाखिल की गई। इस मामले में अब तक अलग-अलग ग्रुप से जुड़े आरोपी और कुछ व्यापारियों समेत 11 आरोपियों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है।आज जो जो साथी मोहाली पहुँचे सभी का तहे दिल से धन्यवाद !
सभी का साथ रहा तो ये लड़ाई आप बहुत ज़ल्दी जीतेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਟੋਲ ਪਲਾਜਾ ਬੰਦ ਕਰਨਾ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ਰਾਹਤ ਜਾਂ ਮੁਸੀਬਤ

ਟੋਲ ਪਲਾਜਾ ਬੰਦ ਕਰਨਾ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ਰਾਹਤ ਜਾਂ ਮੁਸੀਬਤ ਚੰਡੀਗੜ...

ਡੀਐਸ ਪੀ ਵੱਲੋਂ ਗੋਲੀ ਮਾਰ ਕੇ ਖੁਦਕੁਸ਼ੀ

ਡੀਐਸ ਪੀ ਵੱਲੋਂ ਗੋਲੀ ਮਾਰ ਕੇ ਖੁਦਕੁਸ਼ੀ ਲੁਧਿਆਣਾ 19 ਜੂਨ...

ਵਿਜੀਲੈਂਸ ਬਿਊਰੋ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਵਿੱਚ ਫਰਜ਼ੀ ਭਰਤੀ ਘੁਟਾਲੇ ਦਾ ਪਰਦਾਫਾਸ਼

ਵਿਜੀਲੈਂਸ ਬਿਊਰੋ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਵਿੱਚ ਫਰਜ਼ੀ ਭਰਤੀ ਘੁਟਾਲੇ...